Search

आदित्यपुर : अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज का होली मिलन रविवार को

  • जय प्रकाश उद्यान में जुटेंगे समाज के 1500 परिवार, नई कमेटी की होगी घोषणा
  • अध्यक्ष, मुख्य संरक्षक, एक महामंत्री, 4 उपाध्यक्ष, 4 सचिव और एक कोषाध्यक्ष की घोषणा होगी
  • 21 सदस्यीय कार्यकारिणी की भी होगी घोषणा
Adityapur (Sanjeev Mehta)अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज का सरायकेला खरसावां का होली मिलन समारोह रविवार 7 अप्रैल को जय प्रकाश उद्यान आदित्यपुर में सम्पन्न होगा. जिसमें होली का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाज के लोग होली मिलन समारोह करेंगे. इस आयोजन में 1500 समाज के लोग जुटेंगे. होली मिलन का अवसर पर ही नए संगठन की घोषणा होगी. पुरानी कमेटी का कार्यकाल खत्म हो चुका है. कार्यक्रम में विशेष रूप से सांगठनिक मजबूती पर चर्चा होगी. साथ ही इसी दौरान नई कमेटी की घोषणा होगी. होली गायन के लिए समाज के ही चंदन सिंह एंड टीम को आमंत्रित किया गया है जो प्रस्तुति देंगे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-if-you-could-not-steal-from-home-then-you-looted-on-the-road-three-arrested-with-goods/">जमशेदपुर

: घर में नहीं कर पाए चोरी तो सड़क पर की लूट, सामान के साथ तीन गिरफ्तार
इस कार्यक्रम में आदित्यपुर गम्हरिया जमशेदपुर के ब्रह्मर्षियों को आमंत्रित किया गया है. जिन्हें कार्ड नहीं भी मिला है उन्हें इस प्रेस वार्ता के माध्यम से आमंत्रित किया गया है. भविष्य में नया संगठन नए उद्देश्य के साथ समाज के दूसरे जातियों को लेकर भी सामाजिक उत्थान की दिशा में काम करेगा. यह जानकारी प्रेसवार्ता में दी गई है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-tv-artists-appeal-to-increase-voting-percentage/">हजारीबाग

: टीवी कलाकारों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की
इसमें समाज के मुख्य संरक्षक कर्नल आरपी सिंह, कार्यक्रम के संयोजक अशोक सिंह, उपेंद्र शर्मा, रमण सिंह, प्रेम सिंह, प्रेम कुमार निर्मल राकेश कुमार सिंह, नरेंद्र चौधरी, कृष्ण गोपाल पिंटू, संजीव कुमार, अमरनाथ ठाकुर, अरविंद सिंह, अनिल तिवारी, मनोज चौधरी, नवीन पांडेय, विमल सिंह आदि शामिल थे. कमेटी में अध्यक्ष, मुख्य संरक्षक, एक महामंत्री, 4 उपाध्यक्ष, 4 सचिव और एक कोषाध्यक्ष की घोषणा होगी. साथ ही 21 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा होगी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fix-necessary-facilities-at-all-booths-in-agyarkund-bdo/">धनबाद

: एग्यारकुंड में सभी बूथों पर जरूरी सुविधाएं दुरुस्त करें- बीडीओ
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp